आप नेता आतिशी ने दिल्ली में बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
दिल्ली में आप की सरकार ने 10 फीसद बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी को 1 जुलाई से लागू कित्या जाएगा। तो वही केजरीवाल की इस नीति को लेकर बीजेपी सरकार ने अरविंद केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है अपने पार्टी के बचाव में पक्ष रखते हुए दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा है कि जो दिल्ली में बिजली के दाम बढ़ रहे है उसके पीछे केंद्र सरकार है आतिशी ने कहा कि, ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली की बिजली कंपनियों NTPC के थर्मल पावर प्लांट और अन्य गैस पर आधारित प्लांट से बिजली खरीदते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 4 प्लांट NTPC के हैं. NTPC दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) की निर्धारित कीमतों से अधिक दर पर दिल्ली की बिजली कंपनियों को बिजली बेच रहे हैं इस पूरी प्रकिया में केंद्र सरकार दोषी हुई। मंत्री आतिशी ने कहा है कि मैं केन्द्र सरकार से पूछना चाहती हूं कि आजादी के 75 सालो में पहले कभी कोयला की इतनी कमी नहीं हुई, जितनी की अब हो रही है। जिससे साफ पता चाहता है कि, केंद्र सरकार कोयले का प्रोडक्शन करने में असमर्थ है।
आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आदेश निकला है कि 10 फीसद कोयला आयातित इस्तेमाल करना होगा. देश का कोयला 2000 रुपए प्रति टन है, जबकि आयातित कोयला 25000 रुपए है जिसके कारण बिजली के दाम तो बढ़ेंगे इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। इस बड़ी हुए दामों का प्रभाव न केवल दिल्ली पर पड़ेगा बल्कि देश भी प्रभावित होगा। भाजपा पर निशाना तंज कसते हुए आप मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार गैस और कोयले की कीमतों पर ध्यान देना चाहिए। जिन लोगों का दिल्ली में शुन्य बिल आता है उनका आगे भी यही रहेगा। दिल्ली सरकार 200 यूनिट तो सबको फ्री देगी।