कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ हुई रिलीज
अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कार्तिक और कियारा दोनों रोमांस एक अलग अंदाज में दिख रहा है। फिल्म के रिलीज होने के साथ कई लोगों ने पहले से बुकिंग कर रखी थी। फिल्म में कार्तिक के अलावा कई और बड़े कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म में राजपाल यादव, गजराज राव, सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
भूलभुलैया 2′ में कार्तिक-कियारा की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था, ऐसे में जब सत्यप्रेम की कथा की घोषणा हुई थी, तो फैंस खुशी से झूम उठे थे। अब जब ये फिल्म थिएटर में आ चुकी है, तो लोग दोनों को साथ में देखकर खूब प्यार लुटा रहे हैं।भूल भलैया फिल्म को करीब 3 हजार से ज्यादा की स्क्रीन पर रिलीज किया गया था।
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में करीब 80 से 85 करोड़ बजट लगा है ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग कमाई 8 से 9 करोड़ के बीच रह सकती है। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे देखने के लिए दर्शकों में काफी उत्साह है। लेकिन अब देखना होगा कि फिल्म आगे चलकर कितनी कमाई करती है।