गोल्डी बराड़ ने मीडिया के सामने कबूला सच कि, सिद्धू मूसेवाला की हत्या मैंने करवाई
देश में उस समय शोक की लहर आ गई थी जब मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई। इस दर्दनाक हत्याकांड के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है लेकिन अब गैंगस्टर सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने मीडिया से बात करते हुए खुलेआम यह काबुल किया है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम उसी ने दिया है। इसके साथ गोल्डी ने उस बात को भी साझा किया है जिससे कारण सिद्धू की उसके गुर्गों ने हत्या की थी।
मीडिया से बातचीत में एक करोड़ के इनामी कुख्यात गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़ ने बताया है कि सिद्धू मूसेवाला को मारने का कोई एक कारण नहीं था ऐसे बहुत सारे कारण थे जिसकी वजह से हमने उसको मारा।इसके साथ गोल्डी बराड़ ने कहा कि मूसेवाला अंहकारी था। लोगों को आगे अच्छा बनने की कोशिश करता था लेकिन वो बिगड़ा हुआ था उसके पास पैसा भी बहुत था। यह तक कि उसको पॉलिटिकल मदद भी मिलती थी इन सब चीज़ो का वो गलत इस्तेमाल करता था। इसलिए उसको सबक सीखना जरुरी था जोकि सीखा दिया है।
गैंगस्टर गोल्डी बराड़़ ने बताया कि सिद्धू मूसेवाला ने उनके कुछ पर्सनल नुकसान किए थे सिद्धू मूसेवाला ने उनसे साथ कुछ ऐसी गलतिया की थी जो कि माफ़ी के लायक नहीं थी उन गलतियों की सजा देनी जरुरी थी जो गोल्डी बराड़ की गैंग ने सिंधु को दे दी ये सारी बातो की जानकारी गैंगस्टर गोल्डी ने मीडिया से बातचीत करके खुद साझा की है बराड़ का कहना था कि जब सरकार इंसाफ ना करे। जिसकी महीने की आमदनी करोड़ो में हो जिसके आगे पीछे बड़े बड़े डीजीपी हो। जिसकी आगे तक पहुंच हो उसको कोर्ट क्या सजा देगा। इसलिए मैंने खुद ही न्याय ले लिया है।