फिल्म ’72 हूरें’ को सेंसर बोर्ड ने क्यों किया रिजेक्ट, फिल्म के ट्रेलर को किया डिजिटल पर रिलीज।

‘द केरला स्टोरी’ के बाद अब फिल्म ’72 हूरें’ (72 Hoorain) बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के ट्रेलर को रिजेक्ट कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद फिल्म ’72 हूरें’ के ट्रेलर को डिजिटल रिलीज किया गया. रिलीज होने के बाद फिल्म चर्चा का मुद्दा बनती हुई दिखाई दे रही है.

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 31 सेकेंड का है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे युवाओं का ब्रैनवॉश किया जाता है. सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के ट्रेलर को आपत्तिजनक मानते हुए इसे रिजेक्ट कर दिया है. ’72 हूरें’ के ट्रेलर में ना केवल दिल दहला देने वाले सीन्स दर्शाया गया हैं. इसके साथ साथ फिल्म में कई ऐसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है. जिस पर हिंसा फ़ैल सकती है. ट्रेलर में दुनिया के उस काले सच को दर्शाया गया है जिसको लोग देखना नहीं चाहेंगे.

फिल्म ’72 हूरें संजय पूरन सिंह ने निर्देशित की है. वहीं, इस फिल्म को कुल 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म हिंदी के अलावा इंग्लिश, मराठी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, कश्मीरी और असमी भाषा में भी रिलीज की जाएगी.

फिल्म के सह निर्माता अशोक पंडित ने इस मामले को लेकर अपनी नाराजगी को वक्त किया है. वहीं, इस फिल्म में मुख्य भूमिका पवन मल्होत्रा और आमिर बख्शी ने निभाई है. साथ ही उनके अलावा इस फिल्म में राशिद नाज, अशोक पाठक और नटोतम बेन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ’72 हूरें 7 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *