मानसून ने हिमाचल प्रदेश में मचाई तबाही, रामपुर में फटा बादल
देश में कई राज्यों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इसी दौरान आईएमडी ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश और असम में बाढ़ आने के कारण हालात पर काबू पाना बेहद मुश्किल हो गया है। जिसके कारण राज्यों के लाखो लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
देश में मानसून की शुरुआत हो चुकी है जिसके बाद कुछ राज्यों के लोगो को गर्मी से राहत मिली है तो वही कुछ लोगो को इस बारिश के कारण तबाही का मंजर देखने को मिला है। इस माहौल को मद्देनजर रखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। ताकि आने वाली परेशानियों के लिए पहले से सतर्क रहा जा सके।
हिमाचल प्रदेश में पिछले 72 घंटों में भारी बारिश के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। अभी तो प्रीमानसून ही शुरू हुआ है कि, राज्य की नदियां और नाले उफान पर हैं। अगर वही पूर्ण मानसून शुरू हो चुका होता , तो शायद ये नजारा कुछ और ही खतरनाक होता। वहीं, रामपुर में भारी बारिश से बादल भी फट गए, जिसमे करोड़ों की हानि हुई है इसके चलते किसानों की कई बीघा फसल बाढ़ में बह गई. यहां के सरपारा गांव में बनी 14 मेगावाट की ग्रीनको प्रोजेक्ट की पेनस्टॉक लाइन बादल फटने के बाद आए के तेज बहाव चलते क्षतिग्रस्त हो गई है