यूपी बोर्ड के सिलेबस में हुआ बड़ा बदलाव,समाजवादी पार्टी ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा अपने कामो को लेकर सुर्खियों में बने रहते है. इसके साथ ही मुख्यमत्री योगी ने शिक्षा में बदलाव के लिए कई योजनाओं को सुचारु रूप से चलाया है ताकि, छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की दिक्क़तो का सामना न करना पड़े. इसी कड़ी में यूपी बोर्ड अपने सिलेबस में बड़ा बदलाव किया है। अब 10वीं व 12वीं के छात्रों की किताबो में वीर सावरकर साथ-साथ 50 महापुरुषों के बारे में पढ़ाया जाएगा इस सूची में कई दलित महापुरुष के नाम भी शामिल है.
यूपी बोर्ड के सिलेबस में जिन महापुरुषों की जीवन गाथा छात्रों को पढ़ाया जाएगा. उनमें से प्रमुख रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महावीर जैन, पंडित मदन मोहन मालवीय, अरविंद घोष, राजा राममोहन राय, सरोजनी नायडू, नाना साहब व कई दलित महापुरुषों के नाम को इस सूची में शामिल किया गया है.
वहीं, समाजवादी पार्टी ने यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में वीर सावरकर का नाम शामिल किए जाने पर तंज कसा है. सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने सावरकर को लेकर कहा कि,इन लोगों ने अग्रेजों से माफी मांगी थी। इस सावरकर को पाठ्यक्रम में शामिल करके सरकार ने हजारों क्रांतिकारियों का अपमान किया है। इस को लेकर एक बार फिर से विचार विमर्श करना चाहिए।