रक्षाबंधन शुभ दिन पर रिलीज होगी बॉलीवुड अक्षय कुमार और आमिर खान की 2 बिग बजट फिल्मे रिलीज
नमस्कार दोसतो अक्षय कुमार की रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसी के साथ साथ आमिर खान की लाल सिंह चड्डा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। आपको बताना चाहते है की बॉलीवुड में सभी खान ने अपना जलवा बिखेर रखा और खान की फिल्मो को पिछले 30 साल से काफी ज्यादा पसंद किया गया है। लेकिन खान को सबसे ज्यादा किसी ने चैलेंज किया है तो वो है अक्षय कुमार ने।
खान को पीछे छोड़कर अक्षय कुमार ने बजी मारी
अक्षय कुमार ने बॉलीवुड के 10 साल में ऐसे ऐसे रिकॉर्ड बनाये है जिसे सलमान खान आमिर खान और यहाँ तक की शाहरुख़ खान भी नहीं तोड़ पाए है। 2022 के पहले हाफ में अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय और सम्राट पृथ्वी राज बॉक्स ऑफिस पर बुरे तरीके से फ्लॉप हुई थी। इस हार का असर अक्षय कुमार के रिकॉर्ड पर देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर भी अक्षय कुमार की पावर को कम समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।
चलिए जान लेते है की अक्षय कुमार की ऐसे होने की असली वजह क्या है। आपको बताना चाहते है की अक्षय कुमार ने 2012 में 3 खान को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पीछे छोड़ा था और बॉलीवुड के सबसे टॉप स्टार बन चुके थे। अक्षय कुमार ने 4 फिल्मो में कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस में 413 करोड़ की कमाई कर ली थी इनमे से हाउसफुल 2 रॉउडी राठौर और OMG सुपरहिट रही थी। लेकिन जोकर फ्लॉप रही थी।
सलमान खान की कमाई भी अक्षय कुमार के 50 करोड़ से भी पीछे थी। 2013 में भी अक्षय कुमार बॉलीवुड में टॉप 3 स्टार में से एक थे। लेकिन टॉप 5 में बनने में कामयाब रहे थे। इसके बाद से अक्षय कुमार 2014 से लेकर 2018 तक इसी पोजीशन में बने हुए थे। 2019 में बात करे तो अक्षय कुमार की 4 फिल्मे सुपरहिट कामयाब रही थी। चारो ही फिल्मो ने 150 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई भी की थी। ऐसे में एक बार फिर से अक्षय कुमार से उम्मीद जताई जा रही है की रक्षा बंधन एक बार फिर से धमाल दिखा सकती है।