विपक्ष की महाबैठक पर पलटवार करते हुए बोले अमित शाह, कोई भी PM मोदी को चुनौती नहीं दे सकता हैं
पटना में सभी विपक्षी दल अपनी एकजुटता दिखाते हुए नजर आ रहे है. कांग्रेस, एनसीपी, जदयू, राजद, टीएमसी के अलावा तमाम दल एक ही सियासी मंच पर जुट रहे है.15 से अधिक विपक्षी दलों की महाबैठक की शुरुआत हो चुकी है सभी विपक्ष दल मिलकर एक बड़ा फैसला ले सकते है.
इस बैठक को लेकर केंद्र मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा है कि,बिहार की राजधानी में फोटो सेशन चल रहा है इसके साथ उन्होंने कहा है ये सभी पार्टिया मिलकर भी नरेंद्र मोदी को टक्कर नहीं दे पाएगी. अमित शाह के आलावा बीजेपी के कई नेताओं ने इस महाबैठक पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आत्मा आज बहुत सुकून महसूस कर रही होगी क्योंकि 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 निरस्त कर दिया है . ‘जब धारा 370 लागू किया गया था, तब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने खुद इस धारा का विरोध किया था क्योंकि वो खुद नहीं चाहते थे कि ये धारा लागू हो और उन्होंने कहा था कि इस देश में 2 विधान, 2 निशान और 2 प्रधान नहीं चलेंगे। इसके लिए वे सत्याग्रह करते-करते जम्मू-कश्मीर तक पहुंचे. उसके बाद उनको धोखे से गिरफ्तार कर लिया गया। हम सबको ये पता है कि उनकी हत्या की थी लेकिन धारा-370 के निरस्त होने के बाद अब उनकी आत्मा को सच में शांति प्राप्त हुई होगी.