विवादित डायलॉग्स में बदलाव के बाद भी 6वे दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी आदिपुरुष।
फिल्म आदिपुरुष अपने विवादित डायलॉग्स चलते हुए रिलीज तारीख से ही विवादों में घिरी हुई है। इससे पहले भी लोगो ने फिल्म के टीजर और ट्रेलर अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया को साझा किया था। फिल्म के डायलॉग के खिलाफ निर्माताओं को लगातार आलोचना को सहना पड़ रहा है। यहां तक की कई शहरों में फिल्म आदिपुरुष के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और चलते हुए शो को भी रोका गया।
फिल्म में अभिनेता प्रभास को आदिपुरुष में राम की भूमिका के रूप में दिखाया गया है तो, वही सैफ अली खान रावण की भूमिका में दर्शाया गया है और कीर्ति सेनन ने सीता की भूमिका को अदा किया हैं। 3डी तकनीक से बनी यह फिल्म 16 जून को बहुत जोरशोर के साथ सिनेमाघरों में एक साथ 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई थी। लेकिन वही फिल्म के रिलीज के बाद फिल्म को काफी नकारात्मक समीक्षा मिली। फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले 6वे दिन यानी की बुधवार की कमाई 91.35% कम हो गई है। ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ‘आदिपुरुष’ की हालत इतने ख़राब हो गए कि, मेकर्स ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए 3D वर्जन के टिकट की कीमतों को घटाकर 150 रुपये कर दिया है। हालांकि इस बीच फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 400 करोड़ के पार भी पहुंच गई।
लोगों ने आदिपुरुष को लेकर काफी नकारात्मक प्रतिकिया दी है इसके साथ ही सोशल मीडिया पर नेगेटिव वर्ड ऑफ माउथ के कारण इसे सबसे बड़ा घाटा हुआ है। लेकिन इसी बीच मेकर्स ने फिल्म के विवादित डायलॉग्स’ में बदलाव किया है फिल्म का वीडियो क्लिप भी लीक हुआ, जिसमें हनुमान जी के किरदार का डायलॉग ‘कपड़ा तेरे बाप का’ बदला हुआ नजर आया है। ‘आदिपुरुष’ ने छठे दिन देशभर में सभी भाषाओं को मिलाकर महज 7.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
[