संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा है मणिपुर हिंसा से देश के प्रधानमंत्री को फर्क नहीं पड़ता
मणिपुर हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले एक महीने से हिंसा जारी है। इस हिंसा के कारण लगभग 50 हजार लोगों की जिंदगी में उथल पुथल मच गई है इन लोगो को 300 शिविरों में शरण दी गई है। मणिपुर हिंसा को लेकर राजनैतिक बयानबाजी चल रही है। सभी विपक्षी दल के नेता भाजपा तंज कसते हुए दिखाई दे रहे है और उनके सामने सवाल भी खड़े कर रहे है। इसी क्रम में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार और मणिपुर की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए बयान दिया है।
सांसद संजय राउत ने कहा कि,मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री हवा में बाते कर रहे हैं। राउत ने कहा हमें लगा था कि PM अमेरिका जाने से पहले मणिपुर जाएंगे और वहां की जनता से बातचीत करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी बैठक बुलाई थी लेकिन उससे भी समस्या का हल नहीं निकल पाया। हमारी मांग थी कि, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल आप मणिपुर ले जाए और जनता के साथ बातचीत करे। परन्तु देश के प्रधानमंत्री इस मामले को लेकर कुछ कहना ही नहीं चाहते है न कोई और।
संजय राउत ने साफ साफ कहा है कि,मणिपुर हिंसा में चीन का हाथ है लेकिन सरकार चीन का नाम नहीं ले रही है। वही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि, अगर मणिपुर हिंसा के समय राहुल गांधी मणिपुर जाते हैं, तो वहां के लोगों से बातचीत करते हैं और इस बातचीत से कुछ न कुछ हल जरूर निकल कर सामने आता। हम उनके दौरे का स्वागत करते हैं।