सिद्धू मुसेवाला के बाद अब मशहूर रैपर हनी सिंह को दी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी
मशहूर रैपर हनी सिंह ने दावा किया है कि उन्हें गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली पुलिस से शिकायत भी की है. मीडिया से बातचीत में हनी सिंह ने कहा, “मैं अमेरिका में था और मेरे मैनेजर को फ़ोन कॉल आया था. मेरे लिए भी धमकी दी गई है. मैंने पुलिस कमिश्नर (दिल्ली) से मुलाक़ात की है और मैंने शिकायत दी है. वो कह रहे हैं कि इस पर जांच की जाएगी. उन्होंने मुझे बताया कि स्पेशल सेल इस मामले को देखेगी. मेरे पास जो सबूत, जानकारी थी वो मैंने उन्हें दे दी है.” हनी सिंह ने एक और बयान में कहा, “मेरे स्टाफ़ को कॉल आई. वो लोग गोल्डी बराड़ के नाम से बोल रहे थे. मैंने पुलिस कमिश्नर से निवेदन किया है कि मुझे सुरक्षा दें. अभी सर (पुलिस कमिश्नर) ने ज़्यादा जानकारी देने को मना किया है, जाँच पूरी होने तक.”
इस खबर वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। https://youtu.be/RghTbTnRhgE