हम आपके हैं कौन की साहिला चड्ढा अब दिखाई देती है कुछ ऐसी

सलमान खान की हम आपके है कौन आप सभी को याद होगी जोकि 19 के ज़माने के एक आईकॉन के रूप में जानी जाती थी। 1994 अगस्त में रिलीज हुई इस फिल्म को आज पूरे 28 साल हो चुके है। 90 के इस फिलोम को जिस किसी ने देखा है उसे भूल नहीं पाया है। फिल्म के लीड रोल में सलमान खान के साथ साथ माधुरी दीक्षित भी नजर आ रही थी। सलमान और माधुरी के साथ साथ फिल्म में कई अन्य कलाकारों ने भी कार्य किया है।

इन्ही में से एक नाम है साहिला चड्डा का। इन्होने हम आपके है कौन में रीटा का किरदार निभाया था। चलिए जान लेते है की इतने दिनों में साहिला चड्डा कितनी ज्यादा बदल चुकी है। हम आपके है कौन में सलमान माधुरी के साथ साथ मोहनीश बहलके साथ साथ रेणुका शहाणे के साथ साथ साहिला को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था। रीटा के किरदार में साहिला को देखा गया था। रीटा जो थी वे फिल्म में प्रेम की दुल्हन बनने का सपना देखती रहती थी।

प्रेम का दिल नेहा के लिए धड़कता रहता था और रीटा की कहानी अधूरी रह गयी थी। ऐसा बताया जा रहा है की साहिला चड्डा फिल्म में सलमान खान की बीवी का किरदार निभाना चाहती थी। लेकिन निशा के लिए माधुरी मेकर्स की पहली डिमांड थी। माधुरी के खूबसूरती के आगे साहिला निशा का किरदार नहीं निभा पायी थी। बहुत कमलोग जानते है की साहिला चड्डा ने 10 साल की उम्र में ही मॉडलिंग का काम शुरू कर दिया था।

साहिला चड्डा मिस इंडिया भी बन चुकी है और मिस इंडिया भी रह चुकी है। इसके साथ -साथ काफी सारे ब्यूटी कांटेस्ट में भी हिस्सा ले चुकी है। हम आपके है कौन की साहिला चड्डा की फोटो अगर आपको अच्छी लगी है तो जायदा से ज्यादा शेयर करे। सलमान की हिट फिल्म हम आपके है कौन अपडेट जानने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *