2024 चुनाव का सर्वे, एक बार फिर से जनता में मोदी की लहार l
इस खबर में 2024 के चुनाव को लेकर कांग्रेस समर्थक का साफ साफ कहना है कि, कांग्रेस ने देश में काफी विकास किया है, लेकिन कुछ लोगों को लगता सब कुछ जो देश में 2014 से बाद से ही हुआ है उससे पहले तो हम लोग रोटी नहीं गोबर खाते थे | मोदी के राज दिन दहाड़े गुंडागर्दी हो रही है | गुंडों को कोर्ट के अंदर मारा जा रहा जब गुंडों को मारना ही है तो कोर्ट क्यों ले जाया जा रहा है |ये दिखावा क्यों किया जाता है। देश में बीजेपी के आने से लोकतंत्र खत्म हो चुका है. ये लोग कौन होते है न्याय देने वाले। वही बीजेपी समर्थक ने इस बात पर पलटवार करते हुए कहा है कि ये जो कांग्रेस के गुणगान गा रहा है कांग्रेस ने देश को 70 साल में खोखला कर दिया है मैं बताता हूँ कि मोदी के आने के बाद क्या मिला है देश को 12 करोड़ शौचालय दिए गए इसके साथ बीजेपी सरकार लगातार नई सड़को का निर्माण कर रही है। 4.50 करोड़ मकान दिए और 52 एम्स का निर्माण किया हैं जो लोग कहते है कि मध्यप्रदेश में खेला होगा। केवल मध्यप्रदेश में ही नहीं पुरे भारत में खेला होगा और फिर मोदी ही आएगा।
इस खबर की वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें। https://youtu.be/ak4sEhQ3R58