Aarya Season 2 Trailer release Sushmita Sen आयी शेरनी बनकर

Aarya Season 2 Trailer

वेब सीरीज आर्य की कामयाबी के बाद अब Arya-2 का ट्रेलर अब रिलीज कर दिया गया है. Sushmita Sen ने Arya-2 का ट्रेलर सोशल मीडिया पर अपने फेन्स के साथ सेयर किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है- “आपके धैर्य के लिए धन्यवाद। आर्या को आपके सामने वापस लाकर बहुत खुश हूं। इस सीजन में उसकी कमजोरी ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। शेरनी आ रही है। आर्या इज बैक. सुस्मिता सेन की आर्य की कामयाबी के बाद उनके फेन्स को आर्य-2 का काफी बेसब्री से इन्तजार था. अब उनके फेन्स का इन्तजार ख़तम हो गया है. 10 December को आप ये दमदार वेब सीरीज Disney+ hotstar पर देख सकेंगे.

सीजन 2 में Arya पहले से ज्यादा निडर, बेखौफ और पावरफुल रोल में नजर आ रही हैं. ‘Arya-2’ 10 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रही है. राम माधवानी के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में सुष्मिता के अलावा विकास कुमार, चंद्रचूर सिंह, सिकंदर खेर, जयंत कृपलानी, अंकुर भाटिया, सुगंधा गर्ग, मेयो सराव, विश्वजीत प्रधान, गीतांजलि दिलनाज ईरानी, कुलकर्णी, आकाश खुराना, चारु शंकर और सोहेला कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. आर्य 2 में सुस्मिता अपनों के लिए लड़ती दिखेंगी।

अपने परिवार को बचने के लिए सुस्मिता किसी भी हद तक जा सकती है. आर्य-2 को लेकर सुष्मिता सेन ने बताया, ‘जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, लोगों को मेकिंग और प्रोसेस के बारे में बताने के इस सफर में आपको रिकॉर्ड में ऐसे कई इंसिडेंट्स मिलेंगे. ऐसा एक स्पेशल सीन है जिसे हमने जयपुर के एक हेलीपैड पर शूट किया था, इस सीन का एक फार्मूलेशन था.” उन्होंने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण दृश्य था, जिसमें 24 मिनट का लंबा टेक था जिसे एक ही बार में और कई वेरिएशन्स के साथ शूट किया गया था. उन्होंने आगे बताया के यह आर्य-2 के लिए बहोत ही महत्पूर्ण सीक्वंस था. राजस्थान में ऑफ सीजन कभी बारिश नहीं होती है. लेकिन हर 24 मिनट के लम्बे तक के अंत में बिजली चमक रही थी. और बारिश हो रही थी, सिर्फ हमारे लिए. इस बार भी कुछ नए सितारों और किरदारों के साथ वेब सीरीज ‘आर्या 2’ के लिए हवा अभी से बननी शुरू हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *