Ashish Chaudhary B’day: Ashish Chaudhary के जन्मदिन पर सुने दुःख भरी कहानी

बॉलीवुड जगत में हर दिन किसी का जन्मदिन आता रहता है। आज हम बात कर रहे है Ashish Chaudhary के जन्मदिन के बारे में जोकि हर साल 21 जुलाई को आता है। पिछले 2 सालो से शिद्दत के साथ बॉलीवुड जगत में कार्य करते आ रहे है। जुलाई 1978 में इनका जन्म हुआ था और इन्होने अपने करिअर की शुरुवात टीवी जगत से की थी। इसके बाद इन्हे टीवी जगत में काम करने का चस्का लग गया था। इसके बाद इन्होने संजय दत्त की फिल्म तहलका में धमाल मचा दिया था।

यहाँ से Ashish Chaudhary को असली पहचान मिली थी लेकिन ये बात हम सब जानते है की उगते हुए सूरज को ढलने में ज्यादा समय नहीं लगता है। जल्द ही इनकी पहचान कम हो गयी थी लेकिन फिर इन्होने कॉमेडी फिल्मो में कार्य करना शुरू किया और फिर धमाल और डबल धमाल में इन्होने कॉमेडी से हर किसी का दिल जीत लिया। लेकिन एक बार फिर से वही हुआ और आशीष कॉमेडी के जाल में फसते चले गए।

अब तक Ashish Chaudhary ने सिर्फ कॉमेडी और मल्टीस्टार फिल्म की है और उन्हें सफलता भी हासिल हुई ,लेकिन उनके मन में एक बात हमेशा से रहती है की वे सिर्फ कॉमेडी के अलावा और कुछ नहीं कर सकते है। 26 /11 में जो एक बड़ा हादसा हुआ था उसमे इनके बहन और जीजा का निधन हो गया था। इसके बाद Ashish Chaudhary पर एक पहाड़ टूट पड़ा था। इसके बाद इनके माँ बाप का एक्सीडेंट हो गया था जिसमे माँ बाप कथिक रूप से घायल हो गए थे।

Ashish Chaudhary के जीवन में लगातार परेशानी आती गयी और फिर कही न कही इनका करियर दाव पर लग गया था। इस दुःख का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। लेकिन उन्हें ख़ुशी है की कम से कम उन्हें फिल्मे आज भी मिल रही है। पहले Ashish Chaudhary टीवी पर आते थे और वहा पर उन्हें बहुत अच्छे ऑफर मिलते थे लेकिन फिल्मो में आने के बाद उन्हें सिर्फ कॉमेडी के रोल मिलते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *