Big Boss Season 16: एक बार फिर से शुरू होने वाला है बिग बॉस का नया सीजन बिग बॉस सीजन 16
नमस्कार दोस्तों सलमान खान के Big Boss का इंतजार हर किसी को रहता है। आपको बताना चाहते हैं कि इससे पहले टीवी पर बिग Big Boss 15 प्रसारित किया गया था जिसे दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
लेकिन एक बार फिर से आपको बताना चाहते हैं कि Big Boss सीजन 16 की खबर सामने आ रहे हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि सलमान खान इस बार हजार करोड़ रुपिया चार्ज करने वाले है। आपको बताना चाहते हैं कि यश की केजीएफ चैप्टर 2 ने 1000 करोड़ की कमाई की थी।
शायद यही वजह है कि सलमान खान इस बार Big Boss सीजन 16 के लिए 1000 करोड़ रूपीस चार्ज करने वाले हैं। अगर हम Big Boss 16 की बात करें तो इस बार Big Boss सीजन 16 अक्टूबर के महीने में शुरू होने वाला है।
हाल ही में Big Boss सीजन 16 को लेकर सेट की काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। एक बार आपको बताना चाहते हैं कि Big Boss सीजन 16 के थीम एक्वा रखी गई है यानी कि इस बार आपको घर में हर जगह नीला रंग दिखाई देने वाला है।
Big Boss सीजन 16 की एक और बड़ी अपडेट सामने आई है की इस बार Big Boss सीजन 16 में घर में कंटेस्टेंट के रूप में मोहित मलिक, नकुल मेहता, राज अनादकट, दिव्यांका त्रिपाठी, शिवांगी जोशी, टीना दत्ता, पूनम पांडे और बसीर अली नजर आने वाले हैं।
बताना चाहते हैं कि हर बार Big Boss सीजन 16 विवादों से घिरा रहता है। कई बार इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि Big Boss सीजन 16 को लेकर न्यूज़ में भी खबर आने लगती है। लेकिन इसके बाद भी Big Boss सीजन 16 दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
लेकिन इस बार क्या कुछ नया देखने को मिलने वाला है इसके बारे में हम आपके सामने रिटेन अपडेट लेकर आते रहेंगे। हमारी जानकारी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।