Deepesh Bhan Death News: Deepesh Bhan की अचानक क्रिकेट खेलते हुए मौत हो गयी। टीम ने जताया दुःख
नमस्कार दोस्तो टीवी इंडस्ट्री में आज बहुत ही बुरा दिन देखने को मिल रहा है। भाभी जी घर पर है के बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता मलखान सिंह यानी की Deepesh Bhan का निधन हो गया है। पूरी दुनिया को हँसाने वाले एक बड़े कलाकार आज दुनिया को छोडकर चले गए हैं। टीवी इंडस्ट्री के साथ साथ Deepesh Bhan से जुड़े कोई लोग भी बहुत ज्यादा निराश नजर आ रहे हैं।
भाभी जी घर पर है के मलखान का निधन
मृत अभिनेता का अलीगढ़ से बहुत ज्यादा लगाव था और यह 5 महीने पहले एक एल्बम की लॉन्चिंग के लिए वहा गए थे मलखान सिंह जिन्होने अपनी एक्टिंग की वजह से भाभी जी घर पर है टीवी सीरियल में चार चांद लगाये थे और आज हम सब को छोडकर चले गए हैं। बताया जा रहा है की अभिनेता अचानक से मंगलवार को क्रिकेट खेलते हुए गिर गए थे। इसके बाद तूरंत डॉक्टर के पास पहुचाया गया था और फिर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
मलखान काई बार अलीगढ़ आया जाया करते हैं और कफी सारे प्रोग्राम में उन्हे बुलाया भी जाता था। मलखान 5 महाने पहले ही आभा ग्रैंड होटल में आए थे। यहाँ पर उन्होंने गायक आयुष सक्सेना की एल्बम नखरो रानी की लॉन्चिंग की थी। बताना चाहते हैं की मलखान के अलीगढ़ जाने का ये आखिरी टूर था। असिस्टेंट डायरेक्टर वैभव माथुर ने खुद बात की जानकरी शेयर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की थी।
शेयर करते हुए उन्होंने लिखा की दुनिया को हँसाने वाले मलखान अब हम सब को छोड़ कर चले गए हैं। हालाँकि अंतिम संस्कार कब और कितने बजे कहा पर किया जाएगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन आपके लिए हम लगातार अपडेट लेकर सामने आते रहेंगे। हमारी खबर पढ़ने के लिए आप सब का धन्यवाद।