Gadar 2 में नजर आएंगे Sunny, बरसो बाद मिला काम

नमस्कार दोस्तो सनी देओल आज कल अपनी आगामी फिल्म गदर 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशक गदर 2 में अमीषा पटेल एक बार फिर से सनी देओल के साथ नजर आने वाली है। हाल ही में इसकी शूटिंग हिमाचल प्रदेश में शुरू हो गई है। फ़िल्म की शूटिंग मुहर्त फ़ोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फ़िल्म के साथ साथ बॉलीवुड करिअर के बारे में भी खुलासा किया गया है। सनी देओल एक बार से बॉलीवुड में एक्टिव हो गए हैं। हाल ही में इन्होंने पूजा भट्ट के साथ में शूटिंग समाप्त की थी।
इसके बाद से ही गदर 2 की शूटिंग शुरू हो गई है और फिर अपने 2 की शूटिंग शुरू होने वाली है। सनी देओल ने बोला कि आखिर कितने दिन मुझे साबित करना होगा कि मैं एक अच्छा एक्टर हु।मुझे अच्छी फिल्में नही मिल रही है। अब समय बदल चुका है अक्षय कुमार और अजय देवगन की तरह मैं भी अब साल में 3 4 फिल्मे किया करूँगा। अब मैं साल में 45 फिल्मे किया करूँगा और ये मेरी अचीवमेंट होगी। पिछले 15 साल से सनी देओल ने काम नहीं किया है और वे काफी दिनों से खाली बैठे हुए हैं।
सनी देओल ने बोला कि मेरि फ़िल्म भी बड़े पर्दे पर रिलीज होनी चाहिए। एक समय था जब कोरोना के पहले लोग हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार फ़िल्म देखने जाते थे। लेकिन अब ज्यादातर OTT प्लेटफार्म पर ज्यादा वेब सीरीज रिलीज होती है। हाल ही में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी भी सिनेमा घर मे रिलीज हुई थी और फिर उसे OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। आज कल ज्यादातर वेब सीरीज रिलीज होती है OTT प्लेटफार्म पर। आज की मुख्य जानकारी में आपको सनी देओल की आगामी फिल्म गदर 2 अपडेट की गई है।