Kapil Sharma Latest News: कपिल शर्मा का हाल ही में इंस्टा पर पिंक ड्रेस में फोटो हुआ वायरल
नमस्कार दोस्तों हाल ही में हमने देखा था की Kapil Sharma एक स्टेज पर फैशन शो करते हुए नजर आये थे। फैशन में Kapil Sharma ने ब्लैक रंग की ड्रेस पहनी हुई थी। इसके अलावा ब्लैक पैंट पर Kapil Sharma के गोल्डन पैच नजर आ रहे थे। इसके अलावा Kapil Sharma ने फैशन शो के दौरान लड़कियों वाले पोज दिए थे। Kapil Sharma उस समय पर काफी ज्यादा फिट नजर आ रहे थे और उनकी काफी ज्यादा तारीफ भी की गयी थी।
लेकिन अब इंस्टाग्राम पर Kapil Sharma का एक और फोटो वायरल हो रहा है जिसमे Kapil Sharma पिंक कलर की ड्रेस में काफी ज्यादा स्मार्ट नजर आ रहे है। आपको बताना चाहते है की Kapil Sharma ने फुल स्लीव की पिंक टी शर्ट पहनी हुई है और फोटो में Kapil Sharma ने ब्लैक रंग का गॉगल भी पहना हुआ इस अंदाज में Kapil Sharma काफी ज्यादा स्मार्ट नजर आ रहे है। Kapil Sharma ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की पिंक कलर लड़के भी पहन सकते है।
पुरानी शताब्दी से भी लड़के पिंक कलर पहनते हुए नजर आ रहे है और जो मर्द पिंक कलर पहनते है उनको लेकर ये माना जाता है की पिंक कलर शांति का प्रतिक माना जाता है। आपको बताना चाहते है की अब Kapil Sharma का Kapil Sharma शो एक बार फिर से शुरू होने वाला है। लेकिन आखिरकार Kapil Sharma के नए सीजन में क्या कुछ देखने को मिलने वाला है ये सब हमें आने वाले एपिसोड में हमें पता चलने वाला है।
आपको बताना चाहते है की अब 10 सितंबर से Kapil Sharma शो एक बार फिर से नए अंदाज में शुरू होने वाला है। लेकिन जैसे जैसे Kapil Sharma शो का नया सीजन शुरू होने वाला है वैसे वैसे Kapil Sharma को लेकर आये दिन एक नयी खबर सामने आ रही है।