
नमस्कार दोस्तो हिंदुस्तान का लोकप्रिय टीवी शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा में अगले मेहमान Zeenat Aman, Poonam Dhillon और Anita Raaz नजर आने वाले हैं। इस एपिसोड का प्रोमो मेकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमे कपिल शर्मा सबकी खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन कपिल ने जीनत अमान से जो सवाल पूछा उसका जवाब जीनत अमान ने बड़े ही मजेदार तरीके से दिया। कपिल शर्मा ने जीनत अमान से कई गानों को लेकर सवाल पूछे जैसे कि भीगी भीगी रातों में, हाय हाय ये मजबूरी को लेकर काफी सारे सवाल पूछे।
कपिल शर्मा ने पूछा कि कभी कप झरने के नीचे नहाते है यो कभी बारिश में क्या आप घर से नही नहाकर आते हैं।
कपिल की ये बाते सुनकर हर कोई लोटपोट हो गया। जीनत अमान के पास इस सवाल का मजेदार जवाब था। जीनत अमान ने बोला कि जब वे बारिश में नहाती है तो डायरेक्टर के घर मे पैसो की बारिश होती है। प्रोमो में जम कर जीनत अमान का स्वागत किया गया। साथ ही साथ वीडियो में अन्नू मलिक भी नजर आ रहे हैं। कपिल शर्मा हर बार की तरह सवाल पूछते हैं।
इसके अलावा शो में मिथुन चक्रवर्ती की जमकर हंसी बनाई जाएगी। वही शादी का जमकर ड्रामा देखने को मिलेगा। शो का प्रोमो देख अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाला एपिसोड काफी ज्यादा अच्छा होने वाला है। साथ ही साथ कई बार दर्शकों के डांटने पर अब पहले से ज्यादा अच्छी कॉमेडी देखने को मिलती है। लेकिन अब देखना है कि आने वाला हफ्ता कैसा होने वाला है। हमारी कपिल शर्मा शो अपडेट कैसी लगी है हमें जरूर कमेंट करे। हमारी आज की प्रमुख जानकारी जानने के लिए और दिल से सम्मान देने के लिए धन्यवाद। वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवाद।