Maharani 2: Maharani 2 का इंतजार खत्म इस प्लेटफार्म पर होगी रिलीज
नमस्कार दोस्तों ओटीटी प्लेटफार्म पर आज कल काफी सारी वेब सीरीज ऐसी रिलीज होती है जिसे देखने के लिए हर कोई पूरी कोशिश करता है। आज हम आपको एक ऐसी ही आगामी वेब सीरीज के बारे में जानकारी देने जा रहे है। ओटीटी प्लेटफार्म पर राजनीती और सत्ता से जुडी बहुत सारी वेब सीरीज देखने को मिलती है लेकिन विशुद्ध सियासी से जुडी कहानी बहुत कम देखने को मिलती है। सोनी लिव की महारानी वेब सीरीज ने इस कमी को दूर किया है।
Maharani का पहला भाग काफी ज्यादा पसंद किया था लेकिन बहुत जल्दी अब दूसरा भाग स्ट्रीम होने जा रहा है। 2 हफ्ते पहले दूसरे भाग के प्रोमो को जारी किया गया है। प्रोमो के साथ साथ Maharani ने अपने आने की सूचना दे दी है। सोमवार को ट्रेलर जारी किया गया है और साथ ही साथ रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया है। महारानी सीजन 2 25 अगस्त को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है। सुभाष कपूर द्वारा वेब सीरीज को निर्देश किया गया है।
पहले भाग में राबड़ी देवी और अभिनेत्री रानी भारतीके बीच में दर्शको ने काफी सारी समानता देखि थी। बताना चाहते है की सीरीज बिहार में 90 के दशक हुए उथल पुथल पर आधारित सीरीज को बनाया गया है। लेकिन दूसरे भाग में कहानी बदलने वाली है और अभिनेत्री काफी तेज तरार अंदाज में देखने को मिलने वाली है। सीरीज में रानी भारती के किरदार निभाने वाली हुमा कुरैशी की काफी ज्यादा बड़ाई की गयी थी। हुमा कुरैशी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है लेकिन सीरीज में कुछ अलग ही नजर आ रही है।
पहले सीजन में हमने देखा था की पति को एक आरोप के चक्कर में जेल डाल दिया गया था और इसके बाद पत्नी को CM की कुर्सी पर बिठा दिया गया था। लेकिन दूसरे भाग में रानी भारती के करैक्टर पर पर्दा डाला गया है।