Rocketry: The Nambi Effect OTT News: आर माधवन की रॉकेट्री अब इस प्लेटफार्म पर हिंदी भाषा में देख सकते है
आर माधवन की Rocketry movie के ओटीटी रिलीज न्यूज़ के बारे में आज हम बात करने वाले है। फिल्म के बारे में ऐसा कहा गया है की यह एक ऐसी कहानी जिसे पूरी दुनिया को दिखानेकी जरुरत है। फिल्म के लेटेस्ट अपडेट के बारे में हम बात करे तो बहुत जल्दी कलर सिनीप्लेक्स पर प्रसारित होने वाली है। आर माधवन की Rocketry आज की ट्रिख में सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। फिल्म को खुद आर माधवन द्वारा निर्देश किया गया है।
फिल्म में आर माधवन की तारीफ हर जगह की जा रही है लेकिन आपको सबसे पहले हम बताना चाहते है की आर माधवन की ये फिल्म 1 जुलाई को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी। isro के साइंटिस्ट पर आधारित इस फिल्म को पहले ही साउथ भाषा में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है। लेकिन एक लंबे समय के बाद अब हिंदी भाषा में भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के हिंदी वर्जन को वूट सेलेक्ट पर रिलीज कर दिया गया है।
amazon प्राइम पर मूवी साउथ की भाषा में रिलीज कर दी गयी। फिल्म का निर्देश करने के साथ साथ आर माधवन खुद मुख्य किरदार में नजर आ रहे है। सबसे बड़ी बात ये है की फिल्म की पठकथा भी खुद आर माधवन द्वारा लिखी गयी है। फिल्म को अभी तक दर्शको द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया है। आर माधवन के चेहरे पर हिंदी वर्जन के लिए काफी ज्यादा उत्सुकता नजर आ रही है।
अगर हम Rocketry मूवी के वर्ल्ड टेलीविज़न premier के बारे में भी बात करने वाले है। आपको बताना चाहते है की फिल्म के सफर की कहानी काफी धीरे शुरू हुई थी लेकिन अब धीरे धीरे दर्शको द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। पहले भाग में साइंटिस्ट के कहानी पर आधारित story को दिखाया गया है वही दूसरे भाग में कैसे साइंटिस्ट को किस प्रकार साजिश में फसाया जाता है वो सब देखने को मिलने वाले है।