Salman Khan: Salman Khan नो एंट्री 2 और दबंग 4 के बीच में हुए कंफ्यूज। जानिए कौन से फिल्म पर जनवरी 2023 में काम शुरू किया जायेगा
Salman Khan इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म भाईजान के शूटिंग में व्यस्थ नजर आ रहे है। फरहाद सामजी की फिल्म भाईजान का हैदराबाद का शूटिंग शेड्यूल समाप्त हो चुका है और अगला शेड्यूल की शुरुवात मुंबई में होने वाली है। नवंबर तक फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी और दिसंबर तक फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज कर दिया जायेगा। इसके बीच में एक खबर और आ रही है जिसके तहत सलमान खान और भी प्रोजेक्ट नजर आने वाले है।
आने वाले दोनों प्रोजेक्ट एक सीक्वल होने वाले है यानि की नो एंट्री का सेकंड पार्ट और दबंग 4 के बीच में Salman Khan परेशान नजर आ रहे है। 2023 में फिल्म रिलीज करने का प्लान बनाया जा रहा है और इसी के साथ टाइगर 3 भी शुरू हो सकती है। टाइगर 3 के साथ साथ Salman Khan अपनी दूसरी फिल्म को भी फाइनल करने के प्रोग्राम में बिजी नजर आ रहे है। भूल भुलिया 2 की सफलता के बाद Salman Khan अनीस बज्मी के साथ नो एंट्री 2 में कार्य करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक्त नजर आ रहे है। क़ानूनी मुद्दे की वजह से यह प्रोजेक्ट को अभी रोका जा रहा है।
ये भी खबर सामने आ रही है की तिग्मांशु धूलिया बहुत जल्दी दबंग 4 की कहानी सबके सामने बताने वाले है। अगर Salman Khan को तिग्मांशु धूलिया की कहानी पसंद आयी तो सलमान खान बहुत जल्दी दबंग 4 में एक्शन करते हुए नजर आने वाले है। बता दे की Salman Khan को आखिरी बार अंतिम फिल्म में देखा गया था। इसके पहले Salman Khan राधे मूवी में भी नजर आये थे लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया था। राधे फिल्म से Salman Khan को काफी ज्यादा उम्मीद थी लेकिन दर्शको को फिल्म इतनी ज्यादा पसंद नहीं आयी थी।