Satyameva Jayate 2 Review: जानिये दर्शको का क्या कहना है इस फिल्म के बारे में
Satyameva Jayate 2 Review- John Abraham और Divya Khosla कुमार की फिल्म सत्यमेव जयते 2 रिलीज हो चुक्की है. जिसका की दर्स्को को काफी लम्बे समय से इन्तजार था. इस फिल्म को देखने के बाद दर्शको का क्या कहना है आज हम आपको बताने जा रहे है क्या यह फिल्म अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की सूर्यवंशी की रफ़्तार को रोक पायेगी। फिल्म में जॉन अब्रहाम की तीन भूमिकाये है और तीनो भूमिकाये खुद जॉन ने ही निभाई है. सत्यमेव जयते 2 में जबरदस्त एक्शन और डायलॉग बाज़ी आपको देखने और सुनने को मिलेगी। फिल्म में तीनो किरदारों में जॉन की एंट्री काफी मजेदार है.
फिल्म की कहानी सुरु होती है विधानसभा से जहा सदन के नेता की मौजूदगी के बगैर ही एक अहम् फैसला ले लिया जाता है. और यहाँ तक की बिना किसी बहस के वोटिंग हो जाती है. गुहागारो के कतल होने सुरु हो जाते है. और जब सरकार को उस पुलिस अफसर को बुलाना होता है. जिसके काम करने का तरीका आम पुलिस वालो से बिलकुल अलग होता है. इस फिल्म में यह पुलिस वाला गृह मंत्री का छोटा भाई भी होता है. मिलाप जावेरी ने फिल्म में एकसाथ कई मुद्दों को शामिल करने की कोशिश की है. इसमें भ्रष्टाचार की बात है. किसानों के आत्महत्या का मुद्दा है. महिलाओं के खिलाफ अपराध का मुद्दा है. निर्भया कांड की भी चर्चा है. लोकपाल बिल है. धार्मिक सदभावना की बात है. धार्मिक सहिष्णुता का भी जिक्र है. और तो और राइटर-डायरेक्टर आज की मीडिया और सोशल मीडिया के रोल के ऊपर भी कॉमेंट करने से नहीं चूके हैं.
फिल्म में दिल्ली, हैदराबाद और उन्नाव में हुई बलात्कार की घटनाओं के संदर्भ हैं. किसान की हालत पर भी कैमरा घूमता है. और, फिल्म यहां वहां से भटकती हुई आखिर में बुराई पर अच्छाई की जीत की अपनी तयशुदा मंजिल पर पहुंचकर खत्म हो जाती है. फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ में टी सीरीज कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार की भी बतौर अभिनेत्री अरसे बाद बड़े परदे पर वापसी हुई है.
अगर बात करे इस फिल्म की स्टार कास्ट की तो वो कुछ इस प्रकार है.
मूवी -सत्यमेव जयते 2
कलाकार -जॉन अब्राहम , दिव्या खोसला कुमार , हर्ष छाया , गौतमी कपूर , जाकिर हुसैन , दया शंकर पांडे और अनूप सोनी
लेखक -मिलाप मिलन जवेरी
निर्देशक -मिलाप मिलन जवेरी
निर्माता -टी सीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट
थिएटर -25 नवंबर 2021
रेटिंग 3/5