Sylvester Stallone Upcoming Movie: 76 का यह सुपर हीरो हॉलीवुड में मचाने वाला है धमाल। कृष आयरन मैन और बैटमैन के बाद है इस सुपरहीरो की बारी
नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहे है आने वाली हॉलीवुड की एक नयी सीरीज के बारे में। अभी तक हमने काफी सारे सुपर हीरो जैसे बैटमैन सुपरमैन और आयरन मैन देखे है। लेकिन कुछ हीरो कृष जैसे भी होते है जोकि लोगो की रक्षा करते हुए नजर आते है। आज हम बात कर रहे है अमेज़न प्राइम के एक नए वीडियो के बारे में जिसमे हमें एक 76 साल का आदमी देखने को मिल रहा हैं जोकि हर मुश्किलों का सामना आसानी से करते हुए नजर आ रहा है।
यह एक ऐसे सुपर हीरो की कहानी है जोकि 25 साल पहले लापता हो गया था और ऐसा बताया जा रहा है की वे मर गया है। लेकिन शहर में एक बार फिर से क्राइम शुरू होने की वजह से 25 साल पुराना हीरो एक बार फिर से लड़ता हुआ नजर आने वाला है। Sylvester Stallone की इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है। 76 साल के हॉलीवुड स्टार Sylvester Stallone एक बार फिर से लीड रोल में नजर आने वाले है।
25 साल पुराना ये सुपर हीरो एक सामन्य जिंदगी जी रहा था लेकिन कहानी में हम देख सकते है की एक छोटा सा बच्चा इस सुपर हीरो को पहचान लेता है। इसके बाद कहानी में काफी अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ट्रेलर में एक्शन थ्रिलर के साथ साथ आप सभी को इमोशन भी देखने को मिलने वाला है।
ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने के लिए यह एक बेहतरीन कंटेंट साबित होने वाला है। फिल्म में Sylvester Stallone के साथ साथ कई अन्य किरदार देखने को मिल रहे है। अगर आपने अभी तक प्रोमो नहीं देखा है तो अमेज़न प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर आप बड़े ही आसानी से प्रोमो देख सकते है। अपकमिंग महीने में कुछ नया और अलग देखने को मिलने वाला है।