Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी में No Mobile
विक्की-कैटरीना की शादी में मेहमान नहीं ले जा पाएंगे फ़ोन. सिकोयरिटी की होगी कड़ी नजर. विक्की-कैटरीना- इन दिनों में मिडिया में विक्की-और कटरीना की शादी की खूब चर्चाये हो रही है. खबर है के दोनों दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. खबर ऐसी भी सामने आयी थी की दिवाली के आस-पास डायरेक्टर कबीर खान के घर पर विक्की और कैटरीना की रिंग सेरमनी भी हुई थी.
शादी राजस्थान के एक आलीशान फोर्ट रिजॉर्ट में हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक़ हालांकि अभी तक इन दोनों की शादी का न्योता किसी को भी नहीं मिला है. लेकिन विक्की कौशल शादी के इवेंट में किसी को भी मोबाइल फ़ोन अंदर ना लाने की बात डालने वाले है. यह रूल बने जायेगा के कोई भी वेन्यू में मोबाइल फ़ोन अंदर ना लेकर आये. इवेंट मैनेजमेंट को भी सख्त आदेश दिए गए है. शादी में आने वाले हर गेस्ट पर सिक्योरिटी की नजर रहेगी। रिपोर्ट के मुताबिक़ माना जा रहा है के शादी की कोई भी फोटो या वीडियो इस वेन्यू से लिक ना हो. इसलिए यह फैसला लिया गया है. वैसा ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब सेलिब्रिटीज अपनी शादी में मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करने की बात रख रहे हों.
इससे पहले प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी यही रूल अपनाया था. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी अपने लेक कोमो वेडिंग में अपने दोस्तों और परिवार से मोबाइल फोन न रखने का अनुरोध किया था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैटरीना और विक्की की शादी के लिए एक रूल बनाया गया है, जिसको सभी को फॉलो करना होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वेन्यू पर एक ऐसी जगह बनायीं जायेगी जाहा सबके फ़ोन जमा किये जायेंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक, गेस्ट लिस्ट में करण जौहर, कबीर खान और उनकी पत्नी मिनी माथुर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, वरुण धवन और नताशा दलाल, अली अब्बास जफर जैसे सेलेब्स शामिल हैं. विक्की कौशल और कटरीना की शादी में परिवार के अलावा बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।