world television premiere RRR: टीवी पर बहुत जल्दी देखने को मिलने वाली है RRR
नमस्कार दोस्तों आज हम बात कर रहे है world television premiere RRR के बारे में। आपको बताना चाहते है की RRR कश्मीरी फाइल्स के बाद एकमात्र ऐसी फिल्म थी जिसने करोड़ में कमाई की थी। कुछ लोग RRR देखने सिनेमाघरों में गए थे लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी थे जोकि RRR देखने के लिए सिनेमाघरों में नहीं जा पाए थे। लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि एक बार फिर से हम आपके लिए एक अच्छा मौका लेकर आये है।
आपको बताना चाहते है की आप अपनी पसंदीदा फिल्म RRR को एक लबे समय के बाद टीवी पर देख सकते है। आप RRR को संडे रात 8 बजे 14 अगस्त को जी सिनेमा HD पर देख सकते है। आपको बताना चाहते है की RRR एक अच्छी मूवी थी और दर्शको द्वारा काफी ज्यादा पसंद की गयी थी। इसके अलावा RRR में हमें एक बहुत अच्छा VFX इफ़ेक्ट देखने के लिए मिला था।
आपको बताना चाहते है की इससे पहले भी टीवी पर काफी सारीनयी फिल्मे आ चुकी है जैसे की दसवीं, बच्चन पांडे, और शर्मा जी नमकीन जैसी बैक टू बैक काफी सारी मूवीज का world television premiere देखने को मिला था। लेकिन एक बार फिर से आपके लिए अगस्त 2022 महीने में मूवी देखने का सुनहरा मौका आ चुका है। आप सभी लोग आने वाले दिनों में भूल भूलिया 2 और RRR जैसे सुपरहिट वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर देख सकते है।
आपको बताना चाहते है की सुपरहिट मूवी RRR ने रिलीज होते ही कुछ ही दिनों में अपना बजट रिकवर कर लिया था। इसके बाद ओटीटी पर आने के बाद RRR ने और अच्छा कलेक्शन किया था। लेकिन अगर आपके पास ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए पैसे नहीं है तो अब आप टीवी पर इसका world television premiere बड़े ही आसानी से देख सकते है। अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आयी है तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।